श्रीमहंत से मिले श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक
हरिद्वार: श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएल आर्या ने शनिवार को रामानंद इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। डॉ. आर्या ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी से भविष्य में लागू होने वाली नई शिक्षा नीति के संबंध में वार्तालाप की और उनसे महत्वपूर्ण सुझाव मांगे। नई शिक्षा नीति से छात्र-छात्राओं को होने वाले लाभ पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने डा. आर्या के परीक्षा संबंधी नए प्रयोगों की सराहना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से छात्रों का समग्र विकास होगा। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी पहले की अपेक्षा और सुधार आएगा। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने डॉ. आर्या का स्वागत करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने में विश्वविद्यालय को संस्थान स्तर पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत, आरए शर्मा, मनुज उनियाल, रोहित कुमार, अविनाश, कुसुम, सचिन आदि मौजूद रहे।