उत्तराखंडहरिद्वार

कांवड़ मेले की शुरुआत से पहले हरिद्वार पुलिस की सत्यापन को लेकर बड़ी कार्रवाई

 

कांवड़ मेले के सकुशल सम्पन्न कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती हरिद्वार पुलिस

अवांछनीय तत्वों को बिलों से बाहर निकालने के एसएसपी अजय सिंह के स्पष्ट निर्देश

पूरे जनपद में वृहद तरीके से चलाया जा रहा सत्यापन अभियान

विगत 02 महीने की कार्यवाही की जद में आए 7826 संदिग्ध, सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 1511 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हम चाहते हैं शिवभक्त कांवड़ियों की यात्रा के दौरान कोई समस्या न आए, बिना पहचान वाले लोग कभी भी समस्या खड़ी कर सकते हैं, इसलिए हमारी टीमें गंभीरता से सत्यापन की कार्रवाई कर रही हैं :: एसएसपी हरिद्वार

कांवड़ मेला 2023

 

कांवड़ मेला 2023 शुरु होने से पूर्व ही एसएसपी अजय सिंह के स्पष्ट दिशा निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने पूरे जनपद में वृहद स्तर पर बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया हुआ है।

 

सत्यापन अभियान के दौरान हरिद्वार पुलिस का मेन मोटिव नकारात्मक एवं आपराधिक घटनाओं में लिप्त होकर समाज के बीच छिपे तत्वों को बाहर निकालना था/है ताकि धर्मनगरी आपराधिक तत्वों की शरण स्थली न बन पाए।

 

हरिद्वार पुलिस द्वारा मात्र 2 महीनों में की गई कार्यवाही

कुल सत्यापन – 44733

कुल संदिग्ध व्यक्ति जिनके खिलाफ कार्रवाई -7826

कार्यवाही के दौरान कुल गिरफ्तार -1511

कुल नगद चालान – 6640

वसूला गया कुल संयोजन शुल्क – ₹16.92 लाख/-

कोर्ट भेजे गए चालान – 2186

गैर राज्य भेजे गई सत्यापन की संख्या – 1764

कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button