उत्तराखंड

kotdwar news विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उद्यान खाम गार्डन की चार दिवारी का लोकार्पण किया

 

kotdwar news  राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा कोटद्वार के गास्टन गंज स्थित राजकीय उद्यान खाम गार्डन में 55 लाख की लागत से निर्मित चार दिवारी का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया । दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय उद्यान खान गार्डन में वृक्षारोपण किया और गार्डन में शतायु मातृ वृक्ष वर्ष 1906 में रोपित लिंची के वृक्ष का अवलोकन किया।

 

 

kotdwar news  इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा की राजकीय उद्यान गार्डन को जनता से जोड़ा जाना चाहिए इससे लोगों को प्राकृतिक सुंदरता का आनंद मिलेगा और वे अपने आस-पास के पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनेंगे। ऐसे गार्डन्स लोगों के आत्मनिर्भरता और स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा की उद्यान विभाग को जनता के बीच जाना चाहिए और जैविक खेती, जैविक खाद के बारे में जनता को जानकारी देनी चाहिए और लोगो को खेती करने के लिए जागरूक करना चाहिए।

 

kotdwar news  उन्होंने कहा की उद्यान विभाग हर वार्ड में कार्यक्रम करवाए और लोगो को जैविक खेती, सब्जियों ,फलों ,फूलों और वार्मिंग कंपोज के बारे में जानकारी दे और उन्हे जागरूक करे । विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को जैविक खेती गुण बताते हुए कहा की इससे उत्पादित खाद्य और फल निर्जीव खेती के मुकाबले ज्यादा स्वादिष्ट और पोषणयुक्त होते हैं। यह स्वस्थ खाने के प्रोत्साहन के लिए अधिक विकल्प प्रदान करता है।जैविक खेती वातावरण को संरक्षित रखने में मदद करती है। कीटनाशकों का उपयोग कम करने से प्राकृतिक प्रजातियों को संरक्षित किया जा सकता है और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को भी कम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा की इससे हम अपने भविष्य की सुरक्षा कर सकते हैं और पृथ्वी को स्वस्थ रखने में योगदान कर सकते हैं। इसलिए, जैविक खेती को अपनाने का समय आ गया है।

इस अवसर पर उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह,एसडीएम मनजीत सिंह,संजीव कुमार,दिनेश कुमार,अभिनव दीक्षित,पंकज भाटिया,दीपक पोखरियाल,सुरेंद्र आर्य,सौरभ नौडियाल,कमल नेगी उपस्थित रहें।

kotdwar news विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उद्यान खाम गार्डन की चार दिवारी का लोकार्पण किया
kotdwar news विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उद्यान खाम गार्डन की चार दिवारी का लोकार्पण किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button