Karnatak उडुपी में अखिल भारतीय प्राच्य भाषा सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योगगुरु बाबा रामदेव और महामंत्री एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने श्री पेजावर मठ का दौरा किया।
श्री विश्वेशतीर्थ महाराज के पादुका, चित्रों का पूजन करने के बाद, श्री विश्व प्रसन्नतीर्थ स्वामी जी ने योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण स्वागत अभिनन्दन किया ।
इस अवसर पर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वह अपने पिता, माता, गुरु और भाई द्वारा दिये गये प्यार और स्नेह को जीवन भर नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि अब श्री विश्वप्रसन्ना तीर्थ को उनकी प्रतिकृति के रूप में देखा जाता है।
सुब्रह्मण्य भट्ट, बालाजी राघवेंद्राचार्य भवर लाल जी, वासुदेव भट्ट पेरमपल्ली कृष्णमूर्ति भट्ट, संतोष आचार्य, सतीश कुमार, राघवेंद्र भट्ट प्रशांत हेगड़े अन्य भक्तगण भी मौजूद थे।