उत्तराखंडहरिद्वार

सकारात्मक दृष्टिकोण पत्रकारिता करे पत्रकार : रितु भूषण खंडूरी


पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें उत्तराखंड सरकार : रासबिहारी

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया जनपद हरिद्वार इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

हरिद्वार। विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने कहा पत्रकारों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए। क्योंकि पत्रकारों द्वारा लिखी गयी खबर का असर देश और दुनियां तक होता है। समस्याओं का निराकरण करना पत्रकारों का कर्तव्य होता है लेकिन नकारात्मक दृष्टिकोण के स्थान पर सकारात्मक सोच का होना नितांत आवश्यक है। इसके अभाव में स्थिति बिगड़ सकती है।‌ उन्होंने कहा पत्रकारों को स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास करना चाहिए।
गौरतलब है कि देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया जनपद इकाई हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने अध्यक्ष राहुल वर्मा, महासचिव संदीप रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शिवा अग्रवाल, उपाध्यक्ष राव रियासत पुंडीर, उपाध्यक्ष निशा शर्मा, कोषाध्यक्ष मयूर सैनी, संगठन सचिव रजत चौहान, सचिव सचिव दीपक मौर्य, शमशेर बहादुर बम सचिव, सुनील कुमार प्रचार सचिव, अश्वनी विश्नोई समारोह सचिव और विधि सलाहकार सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट को शपथ दिलाई। इनके साथ जिला कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर एहसान अंसारी, डॉक्टर धूम सिंह सैनी, कुमकुम शर्मा, प्रतिभा वर्मा, स्वरूप पूरी, आनंद गोस्वामी, सतीश गुजराल, अमरीश कुमार, मंजू नेगी, गणेश वैद्य, सुमित यशकल्याण, पुलकित शुक्ला, सचिन कुमार ने शपथ ली। इसके पूर्व गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रितु खंडूरी ने पत्रकारों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पत्रकारिता करने की सलाह दी। ‌ उन्होंने कहा पत्रकार सरकार और समाज के बीच सेतु का कार्य करते हैं।‌ किसी भी स्थिति में उन्हें संतुलन बनाते हुए कार्य करते रहना चाहिए।‌ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पत्रकारों का प्रभाव पूरी दुनिया में कायम है। छोटी बात को बड़ी और बड़ी बात को छोटी करना पत्रकारों के बाएं हाथ का काम है। उन्होंने कहा कि विषमताओं में मार्ग दिखाने का कार्य पत्रकार ही करता है। ‌ पत्रकारों को समाज की समस्याओं के समाधान चुनौतियों के निराकरण के साथ समाज की उपलब्धि उपलब्धियों को भी प्रमुखता से प्रकाशित करने की ओर ध्यान देना चाहिए। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन रोकने के लिए होमस्टे के साथ पहाड़ी कृषि को जोड़ना होगा। भारत गौरव दिलाने का श्रेय उत्तराखंड को ही है क्योंकि उत्तराखंड में ही राजा भरत का जन्म हुआ जिनके नाम पर भारत का नाम पड़ा है। उत्तराखंड के पत्रकारों को उत्तराखंड की महत्ता दिव्यता पवित्रता को दुनिया में पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता कानून के पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम पारित कर देश के सामने एक मिसाल कायम करें। ताकि बाकी राज्यों में भी पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम पारित हो सके। उन्होंने कहा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया देश में पत्रकारों का पहला संगठन है। जिसने 1982 ईस्वी में पत्रकारों की आचार संहिता बनाई। लेकिन अभी तक केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पत्रकारों के लिए कोई आचार संहिता नहीं बनाई गई। इसके चलते पत्रकारों की पहचान करना मुश्किल कार्य हो गया है। उन्होंने कहा एनयूसीआई सदैव पत्रकारों के हित में संघर्ष करता चला आ रहा है। करोना काल में भी पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को लेकर एनयूजे, आई ने संघर्ष किया जिसके चलते तमाम पत्रकारों को न्याय मिल सका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत राम रतन गिरी ने अपना आशीर्वचन दिया। मंचासीन अतिथियों में संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, सुनील दत्त पांडे, मुख्य संरक्षक ब्रह्म दत्त शर्मा, प्रदेश महासचिव सुशील कुमार त्यागी, मेयर अनीता, शर्मा प्रेस क्लब महासचिव अश्विनी अरोड़ा, मुख्य संयोजक पीएस चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने किया। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास कुमार झा, दैनिक पब्लिक एशिया के संपादक मुकेश वत्स, समाजसेवी डा. विशाल गर्ग, विभास मिश्रा, संजय चोपड़ा राम अपाकली संतोष चौहान, अनिल गोयल, प्रदीप चौधरी, पंडित अधीर कौशिक, सपना श्री, विमला पांडेय, जगदीश लाल पाहवा, संजय आर्य, रजनी कांत शुक्ला, दिनेश भारद्वाज, राजकुमार, संदीप शर्मा, रूपेश वालिया, अमित कुमार शर्मा, संतोष कुमार, आदेश त्यागी नरेश गुप्ता अमित गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button