उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar News श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 137 वा जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 137 वा जन्म महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सत्संग संस्था के वाइस चेयरमैन जितेंद्र नाथ मोहंती ने किया

हरिद्वार। सत्संग आश्रम देवघर झारखंड के आचार्य देव के आशीर्वाद से हरिद्वार में रविवार को जूना अखाड़ा भवन में हरिद्वार सत्संग भक्त मंडली द्वारा श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 137 वा जन्म महोत्सव पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 137 वा जन्म महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सत्संग संस्था के वाइस चेयरमैन जैतेंद नाथ मोहंती ने किया।देश के कई प्रांतों से आए भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

भक्तों द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम में सतनाम जप और वाणी पाठ के साथ भजन कीर्तन किया गया

श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 137वें जन्म महोत्सव पर केंद्रीय सत्संग संस्था के वाइस चेयरमैन जैतेंद्र नाथ मोहंती ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। अपने प्रवचन में उन्होंने ठाकुर जी की शिक्षा, सनातन धर्म के सिद्धांतों और उनके गहरे दर्शन पर विस्तार से चर्चा की।

मोहंती जी ने ठाकुर जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए बताया कि उनका दर्शन सदैव मानवता, सेवा और आध्यात्मिकता की ओर उन्मुख रहा। सनातन धर्म के मूल्यों के प्रति उनकी आस्था और मानव कल्याण की भावना को उन्होंने अपने उपदेशों में प्रमुखता से स्थान दिया। उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया कि वे ठाकुर जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज में शांति और सद्भाव फैलाने का कार्य करें।

प्रवचन के पश्चात राधा स्वामी के भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने भजनों की धुनों पर भक्ति भाव से भरपूर माहौल का आनंद लिया और ठाकुर जी के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर ठाकुर जी के आशीर्वाद से अपने जीवन को संजीवित महसूस किया।कार्यक्रम का संचालन जगमोहन राय चटर्जी ने किया

कार्यक्रम में हरिशंकर,डॉक्टर दिलीप कुमार, सुब्रत दत्ता ,अरविंद अग्रवाल, सुनील कुमार, डॉक्टर रविकांत शर्मा,डॉक्टर एसके पाल, आलेदा,सरोज महोंती, एसपीआर आनंद सिंह,एसपीआर गुरुदेवन मित्र,कीर्तन टीम एसपीआर नरेंद्र नाथ चटर्जी, आस बहादुर आले,सुनील हलधर,महेश घोष,डॉक्टर बंकेश सरदार,विश्व जीत हलधर,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button