हरिद्वार/राजीव कुमार
रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के प्रबंधन विभाग के छात्रों को बी०एन०आई ० संस्था ने सम्मानित किया I बी०एन०आई ० संस्था द्वारा सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण करने पर इन्नोजेस्ट 2024 का आयोजन हरिद्वार शहर में दिनांक 07 सितंबर को किया गया था जिसमे रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के प्रबंधन विभाग के छात्रों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया I संस्थान के सहयोग एवं छात्रों के योगदान पर बी०एन०आई ० संस्था ने रामानंद इंस्टीट्यूट एवं सभी छात्रों का धन्यवाद प्रकट किया I
इस अवसर पर बी०एन०आई ० उत्तराखंड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सी०ए० अरविन्द कुमार अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती पारुल अग्रवाल एवं बी०एन०आई ० हरिद्वार के प्रेजिडेंट श्री ऋषि सचदेवा ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जिनमे तनीष, एकता, शाल्वी, महक, दीपांशी, निशी, अल्का, सोनिया, प्रिया, अपर्णा, खुशबू, विशाल, युदित, उज्जवल, हेमंत, अश्वनी, शिवम, तुषार, वैभव, महेश आदि छात्र उपस्थित रहे I छात्रों के योगदान को सराहने पर संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने बी०एन०आई ० ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं प्रेजिडेंट का आभार व्यक्त किया I इस अवसर पर डॉ० मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत, मनुज उनियाल, कुसुम लता आदि उपस्थित रहे I