हरिद्वार/ऋषिकेश/हरिपुर कलां
ग्राम सभा हरिपुर कला में व्यास मंदिर आश्रम मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कृत भारती द्वारा अखिल भारतीय गोष्टी के कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ग्राम सभा हरिपुर कला का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज जखमोला उप प्रधान मनोज शर्मा महिला मंगल दल की अध्यक्ष सीमा शर्मा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित बहुखंडी ग्राम पंचायत सदस्य सूरज तिवारी वंदना पटेल मधुर शर्मा आकाश भाटी मुकेश गोनियाल आदि ग्रामीणों ने की मुलाकात।
ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला अपने ग्राम सभा से संबंधित जन समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हुए ग्राम सभा हरिपुर कला में चिकित्सालय एवं क्षतिग्रस्त सड़कों को बनाने हेतु साथ में राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कला में विज्ञान और गणित की संकाय खोले जाने से संबंधित मांग पत्र ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया, साथ में सीवर लाइन संबंधित भी समस्या को रखा गया जिसमें मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा हरिपुर कला में अगले महा सीवर लाइन कार्य शुरू होने का पूर्ण आश्वासन दिया सभी मांगों पर अन्य मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ किया कि जल्दी इन सभी मांग पत्रों पर विचार करते हुए कार्य किया जाएगा।
ग्राम प्रधान एवं सभी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुष्प कुछ भेंट और भगवान श्री राम का पटका पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया।