हरिद्वार। जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार का चुनाव शुक्रवार को होगा। इससे पहले दावेदारों ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। आज जनसंपर्क का आखिरी दिन है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार ने अपने समर्थकों के साथ वकीलों से जनसंपर्क किया और वोट देने की अपील की। अधिवक्ताओं ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए जिताने का भरोसा भी दिलाया है।
पूर्व में बार संघ के अध्यक्ष रह चुके अधिवक्ता सुशील कुमार ने इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में हैं और उन्होंने नामांकन किया था। इससे पहले भी वह जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार में कई पदों पर रह चुके हैं।
बताते चलें कि 27 अगस्त को नामांकन किए गए थे। 28 को नाम वापसी हुई है। कल 30 अगस्त को मतदान किया जाएगा।
अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता सुशील कुमार ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। अधिवक्ताओं से मिलकर उन्होंने वोट देने की अपील की रात तक सभी जनसंपर्क में जुटे रहे। तमाम अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन भी दिया है। इस अवसर पर धर्मेश कुमार, गिरिराज चौहान, बलबीर सिंह गजेन्द्र कुमार, रगबीर सिंह मुंगरे, कर्ण सिंह, जातिराम, राव गुलफाम, राजबीर सिंह, किरतपाल, कुलवन्त चौहान, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मौ. युनूस, ब्रजपाल सिंह, अतुल कुमार, प्रमोद कुमार, रंजन कुमार सैनी, राजीव सैनी, अनुज गर्ग, जिगर श्रीवास्तव, वेदपाल, वेदप्रकाश, सुनील शर्मा, श्रीमति अमिशा शर्मा, कृष्ण खन्ना, राजू विश्नोई, अशोक कुमार विश्नोई, चौधरी दुष्यन्त, अन्जू, सन्तोष कुमार, तोशिबा, दिलशाद, अभिषेक कुमार चौहान, सविता सिंह आदि उपस्थित रहे।