हरिद्वार/दीपक नाथ गोस्वामी
रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट, हरिद्वार में नव प्रवेशित छात्रों के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को वित्तीय नियोजन का महत्व समझाना था। सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ० नृपेन्द्र शर्मा जी ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार वे अपने वित्तीय समस्यों को सही नियोजन से खत्म कर सकते है। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित एनएसई गौरव योजना को भी छात्रों के साथ साझा किया। योजना के प्रशिक्षण को पूर्ण करने पर छात्रों के लिए बैंकिंग, वित्त, बीमा और फिनटेक क्षेत्र में स्वरोजगार व रोजगार के अवसर मिलेंगे।
संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी ने कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा जी ने बताया कि संस्थान समय समय पर ऐसे सेमिनार आयोजित करवाता रहा है जिससे छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ साथ वित्त के क्षेत्र में हो रहे बदलावों को समझने में मदद मिलती है।
सेमिनार में शिक्षक डॉ० मयंक गुप्ता, डॉ० रोहित कुमार, मनुज उनियाल, मनीषा, निकिता, विवेक, ज्योति, कृति व छात्रों में मैनेजमेंट के हेमंत, प्राची, अश्वनी, कुनाल, तनिषा, वंशिका, दीपांशी, नित्यानंद, मिनेश, अक्षत, पुष्कर, वैभव, पलक, शिखा, कल्पना, तानिया, महक, गुरप्रीत, इशिका, शिव, हिमांशी, महिमा, इकरा आदि उपस्थित रहे।