उत्तराखंडहरिद्वार

श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग ने किया तीज महोत्सव का आयोजन

भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है हरियाली तीज पर्व:शशी अग्रवाल

हरिद्वार/अशोक अग्रवाल

श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। हरिद्वार दिल्ली हाईवे स्थित होटल में आयोजित तीज कार्यक्रम में तीज क्वीन, मेहंदी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत संगीत से सजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित पर्व है। शास्त्रों के अनुसार देवी पार्वती ने कई जन्मों तक भगवान शिव की कठोर तपस्या की और पति के रूप में उन्हें प्राप्त किया। उसी के प्रतीक के रूप में प्रतिवर्ष हरियाली तीज मनायी जाती है। संरक्षक रानी अग्रवाल व अंजना गुप्ता ने कहा कि हरियाली तीज, प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला हरियाली तीज पर्व समर्पण और समृद्ध वैवाहिक जीवन का भी प्रतीक है।

सीमा अग्रवाल व पिंकी अग्रवाल ने कहा कि हरियाली तीज का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति सम्मान और संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। यह पर्व न केवल महिलाओं के सौंदर्य और श्रृंगार का प्रतीक है, बल्कि यह प्रकृति के सौंदर्य और श्रृंगार का भी प्रतीक है। हरियाली तीज पर्व मनाने के साथ अपने घरों और आसपास के क्षेत्र में पौधों का रोपण कर उनका संरक्षण करें। दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करें।

इस अवसर पर शशी अग्रवाल, आरती अग्रवाल, सीाम अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, बीना गुप्ता, रानी अग्रवाल, अंजना गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, नमिता गुप्ता, रीतू तायल, संगीता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सपना गर्ग, विनती जैन, तोषी अग्रवाल, पंखिला अग्रवाल, नीति मेहता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button