सनातन धर्म के प्रमुख देव हैं भगवान शिव:श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है और भगवान शिव सनातन धर्म के प्रमुख देव हैं। चरण पादुका मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना के दौरान उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार विश्व की आध्यात्मिक राजधानी है और हरिद्वार के कण-कण में भगवान शिव विराजमान हैं।
सावन में भगवान शिव हरिद्वार में रहकर ही सृष्टि का संचालन करते हैं। हरिद्वार आने वाले भक्तों को मां गंगा और भगवान शिव का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सभी को सावन में भगवान शिव की आराधना अवश्य करनी चाहिए। भक्तों के कल्याण के लिए धरती पर आयी मां गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। भक्तों को गंगा के प्रति आस्था और श्रद्धा रखने के साथ गंगा को निर्मल, अविरल और स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प भी लेना चाहिए। दूसरों को भी गंगा स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना चाहिए। सभी के सहयोग से ही गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सकता है। इस दौरान महंत दर्शन भारती,महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि,पंडित अधीर कौशिक आदि मौजूद रहे।