उत्तराखंडशिक्षाहरिद्वार

राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन जिले की नवनिर्वाचित कार्यकारणी का हुआ स्वागत

हरिद्वार/राजीव कुमार 

राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की जिला इकाई को दोबारा नवनिर्वाचित करने पर सिंहद्वार स्थित होटल विभव ग्रेंड में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के सभी छह विकास खंडों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने किया।

नवनिर्वाचित जिला इकाई में शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखने और उनकी समस्याओं का समाधान एवं विद्यालयों में घटती छात्र संख्या को बढ़ाने पर बल दिया गया।

एसोसिएशन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि एसोसिएशन शिक्षकों की आवाज उठाने के लिए बनाई गई है लेकिन, प्राथमिकता विद्यालय में छात्र-छात्राओं को निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। इसके लिए सभी शिक्षकों को एक होकर दिन प्रतिदिन घटती छात्र संख्या को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एसोसिएशन ने बोर्ड परीक्षा में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया था।

जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने कहा कि अपने विद्यालय के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना प्रत्येक शिक्षक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक अपने विद्यालय पर ध्यान दें। विद्यालयों से ड्रॉप आउट बच्चों के ड्रॉप आउट होने पर शिक्षकों पर आरोप प्रत्यारोप लगते हैं। इसको सुधारना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात के अनुरोध शिक्षकों की नियुक्ति भी लगभग हो चुकी है।

जिला उपाध्यक्ष डॉ. शिवा अग्रवाल ने पीएम पोषण योजनाओं में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा कर समाधान तलाश में सुझाव मांगा। उन्होंने कहा कि आदर्श विद्यालय में शासनादेश के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति होनी बेहद बहुत जरूरी है। इस मौके पर छात्र हित में शिक्षकों को उनके मूल दायित्व शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त कार्यों से मुक्त रखने पर भी चर्चा विमर्श किया गया।

**************************

 

इस मौके पर गोपाल भट्टाचार्य, डॉ. शिवा अग्रवाल, सोमपाल पंवार, अजय चौहान, सरदार कुलदीप सिंह, घनश्याम, अमरीश चौहान, चंद्रकांत बिष्ट, अनिल शर्मा, अमर क्रांति, सुनील नेगी, पुष्पेन्द्र कुमार, जसविंदर कुमार, नितिन कुमार, अजय कुमार, गोरखपाल, भारत मोहन गौड़, प्रमोद अदाना, परविंदर गुप्ता, डॉ. रजनीश, कुंवर सिंह, विनेश चौहान, अश्विनी कुमार, अवधेश पालीवाल, विजय सिंह, गेंदा सिंह, सुरेश पाल, भारत चौहान, अतुल, भरत बुटोला, गोपाल चौहान, रूपकराज, विनोद पोखरियाल, मनोज सहगल, राजीव चौहान, ऋतुराज, गुलजार अहमद, मधु उपाध्याय, गीतांजलि शर्मा, मो. यूसुफ आदि जिले के शिक्षक मौजूद रहे।

***************************

राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन जिले की नवनिर्वाचित कार्यकारणी में

अध्यक्ष- जितेंद्र सिंह

महामंत्री-दर्शन सिंह पंवार

कोषाध्यक्ष-राजेश कुमार

वरिष्ठ उपाध्यक्ष- गोपाल भट्टाचार्य

जिला उपाध्यक्ष-डॉ. शिवा अग्रवाल

संयुक्त मंत्री- अमर क्रांति

संगठन मंत्री-रवि गोस्वामी

उप मंत्री- शरद भारद्वाज

लेखा निरीक्षक-अमित कुमार

****************************

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button