
हरिद्वार – हरिद्वार में एक बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे जा गिरी। बस गिरने के बाद रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है। मौके पर पहुंचे सीपीयू कमी और स्थानीय पुलिस के जवानों ने तुरंत बस गिरने के बाद ही राहत बचाव का काम शुरू किया। बस में घायल यात्रियों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने बताया कि वह हरिद्वार से देहरादून जाने के लिए बस में बैठे थे। बस पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई थी। यूपी रोडवेज की यह बस थी और बस के ड्राइवर ने पहले भी दो बार गलती की और बस टकराने से बाल बाल बच गई।
जिला अस्पताल में यात्रियों का इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक करीब 20 घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। चार से पांच यात्रियों की हड्डी टूटने की संभावना है जिन्हे एक्सरे के लिए भेजा गया है। बस में सवार एक महिला यात्री की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज जारी है।