उत्तराखंडहरिद्वार

सतपाल ब्रह्मचारी ने संत समाज और धर्मनगरी का बढ़ाया मान: श्रीमहंत भले गिरि महाराज



सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने जूना अखाड़ा के श्रीमहंत भले गिरी महाराज से लिया आशीर्वाद

हरिद्वार। हरियाणा के सोनीपत से निर्वाचित हुए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने शुक्रवार को उत्तरी हरिद्वार में सरबंगी धाम  पहुंचकर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के श्रीमहंत भले गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत ने फूल की मालाएं पहनाकर उनका स्वागत कर आशीर्वाद देते हुए कहा कि संत समाज और देश की जनता के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उत्तरी हरिद्वार स्थित सरबंगी धाम में शुक्रवार को सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी पहुंचे। उन्होंने यहां श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के श्रीमहंत भले गिरि महाराज से भेंट की।

श्रीमहंत भले गिरि महाराज ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी ने हरियाणा की लोकसभा सीट सोनीपत से चुनाव जीतकर समूचे संत समाज और धर्मनगर हरिद्वार का मान बढ़ाया है सतपाल ब्रह्मचारी शुरुआत से ही जनहित के लिए कार्य करते आए हैं पूर्व में हरिद्वार से नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने शहर हित के लिए कई काम किए हैं उन्होंने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी हरियाणा के सोनीपत से सांसद बनने के बाद जनता के हित में और बेहतर कार्य करेंगे और हमेशा ऐसे ही नाम ऊंचा करते रहेंगे  उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएं उनके साथ है।


सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के साथ ही हरिद्वार धर्मनगर के हित में भी जो कार्य होंगे उन्हें करवाने के लिए वह सदैव तैयार रहेंगे। जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों ही उनके लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए दोनों ही जगह के लिए वह हमेशा कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह सरबंगी धाम श्रीमहंत भल्ले गिरी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए आए थे। उनसे कुछ धार्मिक विषयों पर बातचीत भी की गई है। इस अवसर पर महंत विजय गिरि,महंत रोनक गिरि,ललित शर्मा,रणवीर सिंह, जेकबार शर्मा,जयवीर,पप्पू,सुंदर सिंह,सूरज भान शर्मा,लाजेराम अत्री आदि ने किया स्वागत के दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button