Haridwar news एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क ‘‘नौकरी मेला-2024‘‘ में आज दूसरे दिन का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी, वाईस चेयरमैन श्री अमित चौधरी व निदेशक विकास गुप्ता, अरूण राणा, सौरभ मिश्रा ने कम्पनियों के एचआर एक्जिक्यूटिव के साथ फीता काटकर एवं मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
नौकरी मेले में आज दूसरे दिन एकम्स, बजाज कैपिटल, पैन्टालून्स बाई बिरला ग्रुप, एडुक्यू, यूसर्टिफाई, एक्सिस बैंक आदि कम्पनियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। आज एकम्स कम्पनी में 20, बजाज कैपिटल में 90, पैण्टालून्स में 76, यूसर्टिफाई में 84, एक्सिस बैंक में 79 एवं एडूक्यू 83 छात्रों ने साक्षात्कार हेतु रजिस्ट्र्ेशन कराया।
नौकरी मेला में आयी कम्पनियों द्वारा कई राउण्ड के साक्षात्कार के बाद 112 छात्रों का चयन नौकरी हेतु हो गया है, कुछ कम्पनियों द्वारा फाईनल चयन सोमवार को किया जायेगा।
चेयरमैन संदीप चौधरी ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकॉमनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कॉमना की।
नौकरी मेले में निदेशक विकास गुप्ता, विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, मिनाक्षी, नीलम वर्मा, सपना सकलानी, डा0 सुशील, नुपुर गर्ग, सुनीति त्यागी, ललित जोशी, तारा सिंह, उमराव सिंह, रितु मोदी, कीर्ति हंस, गौरव हटवाल, कुमारप्रीत, कमलकान्त, सागर, आकाश, शिखा सूरी, दीपशिखा आदि शामिल रहे।