तीर्थों पर आने वाले श्रद्धालु हमारे भी अतिथि हैं: श्रीमहंत रविंद्रपुरी
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी परिसर में हरी झंडा दिखाकर किया रवाना
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर स्थित मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गंगोत्री धाम के लिए खाद्य सामग्री का ट्रक रवाना किया किया। प्रसाद और खाद्य सामग्री से लदे ट्रक को मां मनसा देवी मंदिर
ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि खाद्य सामग्री और प्रसाद का ट्रक गंगोत्री धाम के लिए भेजा गया है। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा गंगोत्री धाम में प्रसाद और वहां रहने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए खाद्य सामग्री भेजी गई। एक ट्रक गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश को सौंपा गया। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु का स्वागत करते हैं और उनको साधुवाद देते हैं। कहा कि देवभूमि के तीर्थों पर आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्री के साथ हमारे अतिथि भी हैं। श्रद्धालुओं के रहने व खाने-पीने की उचित व्यवस्था करना केवल सरकार का ही नहीं धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का भी दायित्व है।
गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने लॉकडाउन के अलावा अन्य दिनों में भी गंगोत्री धाम के लिए सामग्री भेजी। कोरोना आपदा में शासन प्रशासन के साथ-साथ आमजन और श्रद्धालुओं के लिए मददगार बने हैं। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के सेवा कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है। उनके इस कार्य के लिए वह हमेशा ऋणी रहेंगे। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अनिल शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु हम सबके अथिति हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के आशीर्वाद से इस बार भी ट्रस्ट की ओर से खाद्य सामग्री का ट्रक भेजा गया है।
दिगंबर राजगिरी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है। इसी क्रम में मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट सेवा के कार्य करता आ रहा है। इस मौके पर सीमा गिरी, अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार बत्रा, अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग, टीना, द्वारका प्रसाद मिश्रा, महेश डूबे, पवन गिरी, अमन दुबे आदि उपस्थित रहे।