उत्तराखंडहरिद्वार

शदानी दरबार तीर्थ पहुंचा 223 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था,हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल जी महाराज का स्वागत करते अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विशाल गर्ग



सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है भारतीय सनातन संस्कृति: डॉ. संत युधिष्ठिर लाल

वंदे भारत एक्सप्रेस से पहुंचे श्रद्धालुओं का अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विशाल गर्ग और व्यापारियों ने किया स्वागत

पीठाधीश्वर सतगुरु संत राजाराम साहिब की बरसी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

अमर लाल शदाणी

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में सप्तसरोवर स्थित शदाणी दरबार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए इस वर्ष भी पाकिस्तान से 223 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा। शनिवार की सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतरते ही पाक श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। यहां से पहले उन्होंने त्रिवेणी संगम प्रयागराज और अयोध्या के दर्शन किए हैं।

अखिल भारतीय सनातन परिषद और व्यापारियों ने  श्रद्धालुओं का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया है। श्रद्धालु शादानी दरबार तीर्थ के सप्तम पीठाधीश्वर सतगुरु संत राजाराम साहिब की 64वीं बरसी पर तीन दिवसीय महोत्सव में शामिल होने के साथ ही धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर डॉ. संत युधिष्ठिर लाल ने बताया कि पाकिस्तान से हर साल श्रद्धालुओं का जत्था शदाणी दरबार आता है।

पाकिस्तान में स्थित सिंध क्षेत्र में करीब 310 साल पहले 1708 में शदाणी दरबार की स्थापना की गई थी। प्रतिवर्ष पाक से श्रद्धालुओं का जत्था भारत भ्रमण के लिए आता है। कई बार साल में दो बार भी पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु भारत की यात्रा करने आते हैं। श्रद्धालु पाकिस्तान से सिंधु नदी का जल लेकर भारत आते हैं। यहां गंगाजल में सिंधु नदी के जल को मिलाकर दोनों नदियों का मेल कराते हैं। अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए यह कार्य वर्ष 1976 में हुए इंडो पाक समझौते के बाद से चल रहा है।


उन्होंने कहा कि शदाणी दरबार पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को भारत भ्रमण कराकर सिंधु को गंगा एवं गंगा को सिंधु में मिलाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति सभी को अपनी और आकर्षित करती है। शदाणी दरबार भारत और पाक के बीच आध्यात्मिक यात्रा के सेतु के रूप में कार्य कर रहा है। तीन दिन तक चलने वाला कार्यक्रम संत डॉ. युधिष्ठिर लाल के सानिध्य में होगा। शदानी सेवा मंडल के अध्यक्ष अधिवक्ता उदय शदानी ने बताया कि तीनों दिन पाक श्रद्धालु कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button