बसपा में शामिल हुई भावना पांडेय, कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार संसदीय सीट लगातार हॉट होती जा रही है। शुक्रवार को भावना पांडेय ने बसपा में शामिल होकर अन्य राजनीतिक दलों के सांसद प्रत्याशियों को हैरान कर दिया है।
शिवालिक नगर स्थित बसपा कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में भावना पांडेय पार्टी में शामिल हुई। अपने संबोधन में भावना पांडेय ने कहा कि वह होली के त्यौहार के बाद अपना बसपा से नामांकन करायेंगी। भावना पांडेय ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियां मिली हुई है। दोनों भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी मेरे भाई है, लेकिन दोनों भाईयों को सबक सिखाने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मुझे पार्टी ने सांसद प्रत्याशी का टिकट दिया है। नामांकन पर्चा भरने के जल्द नामांकन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, सुरेश आर्य, जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, लोकसभा प्रभारी तुलसीराम मौर्य, मीडिया प्रभारी धनराज शामिल रहे।