दीपक नाथ गोस्वामी
हरिद्वार: लोकसभा की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर पहुंच कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से आशीर्वाद लिया।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को मां मनसा की चुनरी ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर
विजय होने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे भारत में भाजपा का परचम लहराएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा 400 से अधिक सीटे जीतकर इतिहास रचेगी। पूर्व सीएम व भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि संतों का आशीर्वाद हमेशा मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करता है। उम्मीद ही नहीं, पूरा विश्वास है कि संतों के आशीर्वाद से चुनाव में विजयी प्राप्त होगी और केंद्र में लगातार तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि महाराज, महंत दर्शन भारती, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज, नगर विधायक मदन कौशिक,जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,विकास तिवारी, डा. विशाल गर्ग, करमेंद्र सैनी, मनोज मंत्री, अनिल मिश्रा आदि मौजूद रहे।