– क्रिकेट और बैडमिंटन में छात्र-छात्राओं ने मनवाया लोहा
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय निरंजनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखाया। छात्राएं भी खेलों में पीछे नहीं रही प्रबंधन ने प्रतिभागियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।
वही रविवार को दूसरे दिन प्रतियोगिता का रामानंद इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने किया शुभारंभ।
क्रिकेट प्रतियोगिता में पॉलिटेक्निक और कॉमर्स टीम के बीच मैच हुआ। जिसमें कॉमर्स टीम विजेता रही। जिसमें काब, हरजोत, अमन, देव, अमित ने शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरे मैच में फैकल्टी ने कॉमर्स को पराजित किया। निदेशक वैभव शर्मा, हिमांशु, हिमांशु सिंह, रोहित यादव, आशु, सचिन, अंकित कर्णवाल, मंजीत सिंह, राहुल, अंकित व हेमंत ने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसी तरह फार्मेसी की टीम ने एमबीए को पराजित किया। शशांक, नितिन, दानिश व शिवांश ने शानदार पारी खेली। बैडमिंटन छात्रा एकल वर्ग में कॉमर्स की अंशु ने पॉलिटेक्निक, फार्मेसी की अफसा जमा अंसारी ने एमबीए, कॉमर्स की अंशु ने फैकल्टी, और बीटेक की कनिष्का ने फार्मेसी, पॉलिटेक्निक की अन्नू ने फैकल्टी, बीटेक की कनिष्का ने एमबीए पर जीत दर्ज कराई। बैडमिंटन छात्र सिंगल वर्ग में पॉलिटेक्निक से मैच में कॉमर्स से रोहित, फार्मेसी से मैच में एमबीए से अनमोल जीते। फैकल्टी से मैच में कॉमर्स से रोहित, फार्मेसी से मैच में बी.टेक से कार्तिक जीते। फैकल्टी से मैच में पॉलिटेक्निक से राहुल जीते। एमबीए से मैच में बीटेक से कार्तिक जीते। टेबल टेनिस गर्ल्स सिंगल का मैच बीटेक गर्ल्स और फार्मेसी गर्ल्स के बीच हुआ। जिसमें बीटेक की कनिष्का जीती। टेबल टेनिस गर्ल्स डबल मैच में कॉमर्स की टीम ने बीटेक को हराया। जिसमें जिया और खुशी प्रथम,
लंबी कूद (Boys)
धीरज सिंह ( प्रथम )फार्मेसी
मुकुल तोमर (द्वितीय )फार्मेसी
अभिषेक (तृतीय )कॉमर्स
लंबी कूद (Girls )
कृतिका सैनी (प्रथम)बीटेक
दीक्षा (द्वितीय)कॉमर्स
निकिता (तृतीय)कॉमर्स
ऊँची कूद (Boys)
मुकुल तोमर (प्रथम) फार्मेसी
अभय प्रताप (द्वीतीय)बी टेक
प्रशांत (तृतीय) बी टेक
(Girls)
कृतिका सैनी (प्रथम )बी टेक निकिता (द्वीतीय) कॉमर्स
मौनिका सिंह (तृतीय) फार्मेसी
गोला फेंक (Boys)
मुकुल तोमर (फार्मेसी) प्रथम
गौरव (फार्मेसी) द्वीतीय
सुधांशु (कॉमर्स) तृतीय
(Girls)
कृतिका सैनी (बी टेक ) प्रथम
अन्नू भर्ती (पॉलिटेक्निक )द्वीतीय
तन्नू चौहान (पॉलिटेक्निक) तृतीय आए।