रामानंद इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय वार्षिक निरंजनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल 2024 प्रतियोगिता का हुआ समापन
हरिद्वार/दीपक नाथ गोस्वामी
हरिद्वार में ज्वालापुर स्थित रामानंद इंस्टीट्यूट में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक निरंजनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल प्रतियोगिता में बीटेक की छात्रा कनिष्का ने बैडमिंटन और टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। साथ ही बीटेक के छात्र कार्तिक ने बैडमिंटन में स्वर्ण और फार्मेसी के छात्र शिवम ओझा ने टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता।
सोमवार को प्रतियोगिता के समापन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और रामानंद इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने विजेता प्रतिभागियों को मैडल पहनकर किया सम्मानित किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में फार्मेसी विभाग कुल 11 मेडल जीत कर प्रथम स्थान पर रहा। हालाकि सबसे ज्यादा कुल सात स्वर्ण पदक बीटेक विभाग ने जीते। लेकिन बीटेक विभाग कुल 10 मेडल जीत कर दूसरे स्थान पर रहा। साथ ही वाणिज्य विभाग नौ मेडल के साथ तीसरे, पॉलिटिकल विभाग तीन मेडल के साथ चौथे और एमबीए विभाग एक मेडल जीत कर पांचवे स्थान पर रहा और वॉलीबॉल मैच (बालिका वर्ग) फार्मेसी ने फाइनल जीता कॉमर्स द्वितीय स्थान पर रहा, वॉलीबॉल (बालक वर्ग) फार्मेसी ने जीता फाइनल मैच द्वितीय स्थान पर बीटेक विभाग रहा, क्रिकेट मैच में कॉमर्स में जीता फाइनल मैच द्वितीय स्थान पर फार्मेसी रही। इस दौरान इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा ने बताया की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ है। हर साल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। सभी पदक विजेता छात्र छात्राओं को संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है।
इन छात्र छात्राओं ने जीते पदक
हरिद्वार। प्रतियोगिता में कार्तिक, अनमोल, कनिष्का, अंशु, नौशाद, उदय, मयंक, नीरज, स्वकीर्ति राजभा, निहारिका, विदुषी, प्राची, शिवम ओझा, मोहम्मद काब, उज्जवल, फराज, अनुराग, जिया, खुशी, कृतिका, कनिका, धीरज सिंह, मुकुल तोमर, अभिषेक, दीक्षा, निकिता, अभय, प्रशांत, मोनिका सिंह, गौरव, सुधांशु, अनु भारती, तन्नु चौहान,रिया पाल,आरुषि सिंह, शालनी, अमानी भारद्वाज, अफशा ,विशाखा सैनी,मुकुल तोमर, सार्थक चौधरी, सिद्धार्थ,पीयूष, धीरज, मोहित प्रजापति,सूरज राणा, हरजोत,अमन, रोहित,दिवेश ने पदक जीता।