*आमजन को दी नसीहत शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई*
*एस0एस0बी के जवानों का फ्लैग मार्च के दौरान चौकी क्षेत्राअंतर्गत चौकी प्रभारियों द्वारा किया गया स्वागत*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में आज दिनांक 09.03.2024 को क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती जूही मनराल के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार की उपस्थित में मय पुलिस बल व 01 कम्पनी एस0एस0बी0 के साथ स्थान पावन धाम से फ्लैग मार्च प्रारम्भ कर स्थान मुखिया गली – निसकाम सूखीनदी – भीमगौडा हरकी पैडी -पोस्ट आफिस बाल्यमीकी चौक – लोधा मंडी – औद्योगिक चौकी क्षेत्र से देवपुरा चौक तक किया गया।
*फ्लैग मार्च में नियुक्त पुलिस बल का विवरण*
*1-श्रीमति जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार*
*2-प्र0नि0 श्री कुन्दन सिह राणा*
*01 कम्पनी एस0एस0बी0*
व0उ0नि0 सतेंद्र सिंह बुटोला
उ0नि0 सजीत कण्डारी
उ0नि0 शैलेन्द्र ममगाई
उ0नि0 सजीव चौहान
उ0नि0 यशवीर सिह
उ0नि0 विक्रम सिह
उ0नि0 हाकम सिह
उ0नि0 नरेन्द्र सिह रावत
उ0नि0 अशोक कश्यप
म0उ0नि0 अनीता शर्मा
अ0उ0नि0 राधाकृष्ण
म0अ0उ0नि0ऊषा ध्यानी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण