आध्यत्मिक राह पर चल आगे बढ़े युवा: आचार्य म.म. अवधेशानंद गिरी


कोरोना काल में सेवा परमो धर्म : संत डॉ. युधिष्ठिर लाल
कोरोना के चलते जूम मीटिंग व फेसबुक लाइव कर मनाया चोदस मेला उत्सव
हरिद्वार। प्राचीन शदाणी दरबार मंदिर के संस्थापक संत शदाराम साहिब शुक्लपक्ष चतुर्दर्शी (चोदस) मेला इस बार कोरोना के कारण वर्चुअल ज़ूम मीटिंग और फेसबुक लाइव के माध्यम से सूक्ष्म तरीके से मनाया गया। चोदस मेला धूमधाम से भारत के अनेक प्रांतों में मनाया जाता था। वर्चुअल उत्सव में पूरे विश्व में रहने वाले शदाणी भक्तो ने भाग लिया।

इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज मुख्य अथिति रहे। उन्होंने अपने आशीर्वाद वचन में संत युधिष्ठिरलाल व शदाणी भक्तों की कोरोना काल में भव्य कार्यक्रम करने लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को आध्यत्म के रास्ते पर चल कर इस समय से पार पाने पाना चाहिए। उन्होंने इसके गुर समझाए। कहा कि कोरोना के इस कठिन दौर में युवा अपनी जीवन शैली में एकाग्रता लाकर अपने आप को सकारात्मक रखें।

शदाणी पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिरलाल महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि शदाणी कोरोना काल मे सेवा के माध्यम से दीन दुःखी लोगों की सहायता करें। सभी किसी न किसी माध्यम से जुड़े रहें। शदाणी दरबार हरिद्वार के सेवादार अमर शदाणी ने बताया कि इस ज़ूम मीटिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में कोरोना के ख़त्म होने के लिए विशेष प्रार्थना की गई। सिमरन, कुमार सोनू, सुमीत चावला, बलदेव चावला ने भजन गाकर सब भक्तो को गुरु भक्ति में साथ रहने को कहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उत्तराखंड के विश्व हिंदू परिषद के प्रदीप मिश्र, सप्तसरोवर से पार्षद अनिल मिश्र के अलावा भारत के शदाणी मंदिरों के मुख्य सेवादारों ने भाग लिया।