योगगुरु स्वामी रामदेव ने कनखल की सड़कों पर पैदल चलकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों दिया निमंत्रण
कनखल चौक पहुंचे योगगुरु स्वामी रामदेव का व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत
हरिद्वार
योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आगामी छह जनवरी को सनातन संस्कृति का महोत्सव आयोजित किया जाएगा। दुनिया के एक श्रेष्ठतम और विशालतम गुरुकुलम का निर्माण किया जा रहा है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास करने हरिद्वार पहुंचेंगे। पतंजलि गुरुकुलम शिलान्यास समारोह के लिए खुद साधु संन्यासियों को महोत्सव का निमंत्रण देने उनके मठों में जा रहे है। यह बातें योगगुरु ने कनखल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं।
योगगुरु स्वामी रामदेव कनखल की सड़कों पर पैदल चलते नजर आए। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए योगगुरु ने कहा की आगमी छह जनवरी को पतंजलि गुरुकुलम शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्वामी दर्शानंद गुरुकुल महाविद्यालय में प्रथम चरण में नए परिसर का निर्माण किया जाएगा। गुरुकुल को भविष्य में अचार्यकुलम में बदलने की योजना है। वर्तमान में 250 करोड़ की लागत के निर्माण कार्य शुरू होंगे। पूरी योजना के निर्माण की प्रस्तावित लागत 500 करोड़ है। समरोह के लिए खुद अपनी कर्म भूमि में पहुंच कर साधु संतो को आमंत्रित कर रहे है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सीएम राजस्थान भजनलाल, सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी, सीएम मध्य प्रदेश मोहन यादव, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में वीआईपी समरोह में शामिल होंगे। गुरुकुलम के शिलान्यास को सनातन संस्कृति महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में करीब पचास हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, निर्मल संतपुरा के अध्यक्ष महंत जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
कनखल चौक पहुंचे योगगुरु स्वामी रामदेव का व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत
हरिद्वार। कनखल के स्थानीय निवासियों ने योगुरु स्वामी रामदेव का कनखल चौक पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे, प्रमोद चंद शर्मा मिट्ठू, निवर्तमान पार्षद नितिन माणा, भाजपा नेता प्रमोद चंद शर्मा, प्रेम त्रिपाठी, राजीव खेरवाल आदि मौजूद रहे।