न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तपोवन नगर ज्वालापुर निवासी विजय भारत सिंह, उसके पिता रतन सिंह, माता शर्मिला और बहन स्वाति पर बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित कर गाली गलौच,मारपीट व दहेज में पांच लाख रुपये और कार मांगने के मामले में ज्वालापुर पुलिस को केस दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता के अधिवक्ता कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि आठ मार्च 2019 को भोगपुर लक्सर निवासी सुनील ने अपनी पुत्री सलोनी उर्फ सारिका की शादी विजय भारत सिंह से की थी।
Check Also
Close