उत्तराखंडहरिद्वार

स्वास्थ्य ही मनुष्य का वास्तविक धन होता है इसको बचाने के भरसक प्रयास करने चाहिए:डॉ केपीएस चौहान,देखे वीडियो

Haridwar news इएमए इंडिया के प्रशासनिक कार्यालय सभागार, शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर में आयोजित की गयी बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल ,नशा मुक्त हो उत्तराखंड हमारा, के मद्देनजर हर प्रकार के व्यसन (नशे ) से छुटकारा दिलाने हेतु भारत मे इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा जगत की प्रसिद्ध ग्रेड वन बायोम फार्मा द्वारा निर्मित इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिसिन ‘ व्यसनोम’ का इ एम ए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान, राष्ट्रीय महासचिव डॉ एन एस ताकुली, प्रदेश अध्यक्ष डा मुकेश चौहान के कर कमलों द्वारा भारत में सर्व प्रथम उत्तराखंड में आज लांच किया गया।


इस अवसर पर इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान ने कहा कि आज समाज में नशावृत्ति (व्यसन) बढ़ती जा रही है जो हमारे नवयुवको का जीवन बर्बाद कर रही है। इसी विकट समस्या के समाधान करने व नवयुवकों का जीवन बर्बाद होने से बचाने के उद्देश्य से इस दवाई का निर्माण किया गया है। यह औषधि हर प्रकार के व्यसन जैसे शराब, बीड़ी- सिगरेट, ड्रग, भांग -गांजा, से मुक्ति दिलायेगी। डॉ चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य ही मनुष्य का वास्तविक धन होता है इसको बचाने के भरसक प्रयास करने चाहिए।


इस अवसर पर डॉ वी एल अलखानिया, डॉ गीता सिंह, डा बी बी कुमार, डा सुनील कुमार अग्रवाल , डा अमर पाल अग्रवाल, डॉ संजय मेहता, डॉ आदेश शर्मा, डॉ अशोक कुशवाहा, डॉ सुरेंद्र कल्याण, डॉ कमलेश शर्मा, डॉ गुलाम साबिर, डॉ चांद उस्मान, डॉ सुबोध चौहान , डॉ अर्सलान, डॉ आफाक, डॉ विक्रम सिंह चौहान, डॉ रासिद अब्बासी , हीना कुशवाहा, मंजुला होलकर, शमा परवीन, लक्ष्मी कुशवाहा, शिवांकी कल्याण, विनीत सहगल आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button