उत्तराखंडहरिद्वार

भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ छठ महापर्व का आगाज: मनोज शुक्ला

पूर्वांचल जनजागृति संस्था के तत्वावधान में भव्य कलश यात्रा आयोजित हुई


विष्णु कालोनी से हरकी पौड़ी तक निकाली गयी कलशयात्रा



हरिद्वार। लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व का आगाज भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ ।
गत 20 वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल जनजागृति संस्था संस्था की ओर से छठ पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली कलश यात्रा की रथ, घोड़े, बैंड, व डी जे के साथ निकाली गयी है। कार्यक्रम में उमाकांतनन्द सरस्वती जी महाराज, महामंडलश्वर संतोषनंद जी महाराज,भाजपा रानीपुर विधायक आदेश चौहान,जगदीश लाल पाहवा जी, पूर्व विधायक रामयश सिंह जी, विशाल गर्ग, अतुल वशिष्ठ मौजूद रहे

पूर्वांचल जनजागृति संस्था के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया कि बुधवार,15 नवंबर को कलशयात्रा की शुभारंभ विष्णु कालोनी से किया जायेगा और समापन हरकी पौड़ी तक किया गया. आयोजित कार्यक्रम में विष्णु कालोनी में बुधवार को क़लश पूजन,अतिथि स्वागत के बाद, कलश वितरण, कालोनी भ्रमण के साथ हुआ

हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन के बाद पुनः सभी लोग वेदांती आश्रम आंयेगे, वंहा पर 04:30 पर भंडारे का आयोजन हुआ v सभी लोग प्रसाद ग्रहण किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमलेश्वर मिश्रा, ब्रह्माशंकर चौबे, सुनील पांडेय, अवनीश मिश्र, अर्जुन सिंह,दिनेश पांडेय, विरेन्द्र मौर्य, तरूण शुक्ला, विनोद मिश्रा, सुधांशु राय, शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, चंद्रकांत पांडेय, रवि मिश्रा, मनोज मिश्र, देव सोनी, केशव पाण्डेय, शिवनंदन मौर्या सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण जी जान से जुटे रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button