क्राइमउत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar news पुलिस द्वारा कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध की जा रही ताबडतोड कार्यवाही*

 

Haridwar news
Haridwar news

10 ली0 अवैध कच्ची शराब, भट्टी उपकरण किया बरामद

 

खाना खानपुर –

 

Haridwar news मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन पर जनपद में लगातार नशे के सौदागरों पर कार्यवाही करते हुए युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिये थाना खानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये दिनाक 06.09.23 की सायं को थाना क्षेत्र के ग्राम अहियापुर में भट्टी लगाकर हो रही अवैध कच्ची शराब के निकलने की सूचना पर अभियुक्तगण की गौशाला से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के मौके से बरामद की गयी अभियुक्त पुलिस को आता देख हुये मौके से फरार । जिसकी तलाश जारी है l

 

*बरामदगी का विवरण*

1- 01 जरिकेन मे 10 लीटर अवैध कच्ची शराब ।

 

भट्टी उपकरण 1- ड्रम , 2-भगौना, 3-पतीला,4-चपनी मय छोटा पाईप, 5-प्लास्टिक बोतल ,व 6- सिलेण्डर मय भट्टी

 

*फरार अभियुक्तगण नाम पता-*

(1) तेजपाल S/O लालसिंह 2- अर्जुन S/O तेजपाल, 3- नौजी S/O तेजपाल नि0 गण अय्यापुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार

 

*पुलिस टीम का विवरण*

 

1- उ0नि0 रूकम सिंह नेगी

2- कानि0 135 अरविन्द रावत

3- कानि0 1154 अजीत तोमर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button