Haridwar news मलेशिया के कुआलंपुर स्थित UCSI विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि दल हरिद्वार स्थित रामानंद इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष, निदेशक एवं शिक्षक गणों से मिला। UCSI विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि दल को रामानंद इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्रीमहंत रविन्द्र पुरी द्वारा अपनी नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। UCSI विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि दल से मलेशिया की वर्तमान शिक्षा नीति पर भी चर्चा हुई। संस्थान द्वारा यह भी जानने की कोशिश की गई कि मलेशिया के विश्वविद्यालय किस प्रकार अपने सभी तकनीकी पाठ्यक्रमो के छात्रों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करते है।
रामानंद इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा द्वारा बताया गया कि इस प्रकार वो अपने सभी छात्रों को ना केवल अपने देश के उद्योगों अपितु अंतराष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर सकते हैं, जिससे उनके लिए वैश्विक सम्भावनाये आपार हो सकती हैं। इस चर्चा में हरिद्वार स्थित एसएमजेएन पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य आर के शर्मा भी उपस्थित रहे।
मलेशिया के UCSI विश्वविद्यालय की अगुआई विश्वविद्यालय की निदेशक (ग्लोबल इंगेजमेंट) इर्विना ए गफार द्वारा की गई। इस अवसर पर मैक्स जीन, डॉ विजयन पद्मनाथन, गणेश सुब्रमण्यम एवं रामानंद इंस्टीट्यूट से डॉ मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत, मनुज उनियाल, नवीन धीमान एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।