haridwar news 12.07.2023 को भीमगोडा नई बस्ती शिवगढ खडखडी निवासी गौरव ने उसके भाई की बाइक चोरी होने के संबंध में थाना कनखल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.08.2023 को नहर पटरी रेगुलेटर पुल ज्वालापुर से अभियुक्त अजय कुमार को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अजय कुमार पुत्र हुकम सिह निवासी बैरागी कैम्प थाना कनखल जनपद हरिद्वार
बरामदगी
मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस
पुलिस टीम
1.उ0नि धनराम शर्मा
2.का0 653 उमेद सिह
3.का0 481 अरविन्द नौटियाल