अखाड़ा परिषद और संत समाज श्री महंत हरि गिरि महाराज के साथ खड़ा है:श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के ने बताया कि अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के संरक्षक श्री महंत हरि गिरि महाराज का सम्पूर्ण जीवन सनातन धर्म की सेवा में समर्पित है। वह न केवल धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं, बल्कि समाज में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी निष्ठा, उनकी पवित्रता और उनके कार्यों को देखते हुए इस प्रकार के आरोपों का कोई औचित्य नहीं है। विरोधियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और सभी संत-महात्माओं का पूरा समर्थन प्राप्त है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विरोधियों द्वारा उठाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है। परिषद के सभी सदस्य महंत श्री हरि गिरि महाराज के साथ खड़े हैं और इस षड्यंत्र को पूरी तरह से नकारते हैं। उनका मानना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि झूठे आरोपों का पर्दाफाश हो और असली साजिश सामने आ सके।
धर्म, संस्कृति और समाज के प्रति श्री हरि गिरि महाराज का योगदान अतुलनीय है। ऐसे महान संत पर झूठे आरोप लगाने का उद्देश्य केवल समाज में विभाजन उत्पन्न करना है। लेकिन उनका समर्थन करने वाले संत और संगठन यह सुनिश्चित करेंगे कि विरोधियों के षड्यंत्र को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। सनातन धर्म और इसके अनुयायियों की एकता और शक्ति को कोई भी तोड़ नहीं सकता।
इस मामले में निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है, ताकि सत्य सामने आ सके और विरोधियों के प्रयासों को पूरी तरह से विफल किया जा सके।