
घटना का विवरण- दिनांक-31.05.2022 को वादिया रीता कुमारी पुत्री रणवीर सिंह निवासी ग्राम चौसाना जिला शामली उ0प्र0 द्वारा थाना बहादराबाद में एक प्रार्थना पत्र देकर बाबत अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दिनांक 19/05/2022 को वादिया सांय के समय करीब 8 बजे बहादराबाद बस अड्डे के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिया का एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से बदलकर वाल्मीकि चौक और कोतवाली नगर क्षेत्र से स्वादिया के खाते से 88700 रु0 निकालने के संबंध मे दी जिस संबंध में थाना बहादराबाद में मु0अ0स0-256/2022 धारा-420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।।
घटना का अनावरण- पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट पर्यवेक्षण मे घटना के सफल निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व मे उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज का0 564 ना0पु0 बलबीर व का0 149 स0पु0 सुनील चौहान की टीम गठित की गई, गठित की गई टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी,मोबाईल सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त गणों की तलाश की गई , व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज और फोटो शेयर करने पर यह जानकारी मिली कि यह घटना हरियाणा के सांसी बिरादरी के लोगों द्वारा की गई है जो कि एक अपराधिक गतिविधियों यथा चोरी ,लूट ,एटीएम धोखाधड़ी जैसे अपराध में लिप्त रहने वाली जनजाति है । इस के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक-13.06.2022 को अभियुक्त गणों की तलाश करते हुए हरियाणा के हिसार से अभियुक्त अनूप सिंह पुत्र सुरेश कुमार को ग्राम सिसाय थाना हांसी हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि मै और मेरा साथी श्यामसुंदर जो कि मंगल कालोनी करनाल हरियाणा का रहने वाला है के साथ मिलकर एटीएम बदलकर धोखाधडी करते है,अभियुक्त श्यामसुंदर फरार है। अभियुक्त अनूप सिंह द्वारा उपरोक्त घटना को कबूल किया है । अभियुक्त के कब्जे से अन्य बैंकों के भी एटीएम बरामद हुए हैं ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः- अनूप सिंह पुत्र सुरेश कुमार को ग्राम सिसाय थाना हांसी जनपद हिसार हरियाणा
बरामदगीः- विभिन्न बैंको के 09 एटीएम
और अभियुक्त के हिस्से मे आये 11250 रुपये बरामद हुये
अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहासः- अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के संबंध मे जानकारी की जा रही है।
टीम मे शामिल सदस्यः-
1-श्री नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद
2-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
3-का0 564 ना0पु0 बलबीर चौहान
4-का0-149 स0पु0 सुनील चौहान