हरिद्वार/विजय सुब्रह्मण्यम
सोमवार को भूपतवाला स्थित श्यामलोक कॉलोनी में स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती द्वारा स्थापित साधना कुटीर का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कर्नाटक सरकार के कैबिनेट मंत्री मंकल एस. वैद्य, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती महाराज, नगर विधायक मदन कौशिक सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साधना कुटीर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने की ओर संचालन श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने किया।
कर्नाटक सरकार के कैबिनेट मंत्री मंकल एस. वैद्य ने कहा कि स्वामी ब्रह्मनंद महाराज का कार्य अत्यंत सराहनीय है। वे सनातन धर्म की पताका को पूरी दुनिया में फैलाने का कार्य कर रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी ब्रह्मनंद महाराज का मार्गदर्शन समाज में जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा दे रहा है।
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती महाराज ने ब्रह्मनंद सरस्वती महाराज के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे सिर्फ धार्मिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि समाज के उत्थान में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा चलाए जा रहे समाज सेवा के कार्यों से लाखों लोगों का जीवन बेहतर हुआ है।
नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हरिद्वार में ऐसे महान व्यक्तित्व का आशीर्वाद प्राप्त है, जो शिक्षा और समाज के उत्थान में निस्वार्थ कार्य कर रहे हैं। साधना कुटीर के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि संतों का जीवन केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और मानवता के कल्याण के लिए होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संतों का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।
स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका फहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनके कुशल नेतृत्व में भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल हो चुका है और आने वाले समय में देश और भी प्रगति करेगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से सोनी की चिड़िया बनेगा।
इस अवसर पर श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी आनंदचौतन्य सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी शिवप्रेमानंद पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि, महन्त देवानन्द सरस्वती, महन्त इन्द्रानन्द सरस्वती, महन्त माधवानन्द सरस्वती, महन्त ज्ञानप्रेमानन्द पुरी, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, कर्नाटक के पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नलीन कुमार कटील, सांसद कैप्टन बृजेश चौटा, कर्नाटक के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुनील कुमार, विधायक हरीश पुंजा, निवर्तमान पार्षद सुनीता शर्मा, निवर्तमान अनिल मिश्रा, भाजपा नेता विदित शर्मा, समाजसेवी नरेंद्र पाटीदार आदि मौजूद रहे।