*कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में देर शाम से समीक्षा गोष्ठी जारी*
*जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित*
*आगामी दीपावली पर्व को सकुशल आयोजित करने के लिए की गई तैयारियों को परखा*
*ट्रैफिक प्लान को सख्ती से लागू करने और फोर्स को तैयारी हालत में रखने के दिए निर्देश*
*की जा रही विवेचनाओं, प्रार्थनापत्रों, जघन्य अपराधों की समीक्षा जारी*
*एक वर्ष से अधिक लम्बित विवेचनाओं में आ रही परेशानियों का तथ्यात्मक रूप से लिया जायजा*
दिनभर के व्यस्ततम कार्यक्रम के पश्चात एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपने कैंप कार्यालय में शाम से जनपद में नियुक्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा गोष्ठी ली जा रही है….
समीक्षा बैठक में श्री डोबाल द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर हरिद्वार पुलिस स्तर से की जाने वाली तैयारियों तत्पश्चात दीपावली पर्व के लिए शहर एवं देहात क्षेत्र में की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को तैयार ट्रैफिक प्लान सख्ती के साथ लागू करने के साथ-साथ थाना पुलिस को निरंतर संवेदनशील स्थानों पर राउंड पर रखने एवं सभी अग्निशमन दलों को तैयारी हालत में रखने के निर्देश दिए।
उक्त के अतिरिक्त श्री डोबाल द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए आंकड़ों में और अधिक सुधार के लिए अपने दीर्घकालिक अनुभवों के आधार पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए-
1- की जा रही विवेचनाएं
2- प्रारंभिक जांच का निस्तारण
3- शिकायती प्रार्थनापत्रों का निस्तारण
4- आदेश कक्ष एवं आकस्मिक निरीक्षण
5- जघन्य अपराधों का पर्यवेक्षण
6- एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा
7- उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर हरिद्वार पुलिस की तैयारी।
उक्त बैठक में एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम, एएसपी सदर, सीओ सिटी, सीओ मंगलौर, सीओ लक्सर, सीओ बुग्गावाला, पेशकार, स्टेनो सम्मिलित है।