Jila Panchayat bord bethak 40 करोड़ का बजट पास, ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे विकास कार्य
हरिद्वार/ विजय सुब्रह्मण्यम
जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 40 करोड़ का बजट 20 मिनट में पास हो गया। छह माह बाद आयोजित हुई बोर्ड बैठक में पास किए गए 40 करोड़ के बजट से वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित विकास के काम होंगे। बोर्ड बैठक का आयोजन होने के बाद पिछले छह माह से ग्रामीण क्षेत्रों में रुके विकास कार्यों को गति मिलेगी।
छह माह बाद जिला पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। लोक सभा चुनाव, मंगलौर उपचुनाव में आचार संहिता लगने और अपर मुख्य अधिकारी का तबादला होने के कारण बीते छह माह में बोर्ड बैठक आयोजित नहीं हो सकी। छह महीने बाद आयोजित बोर्ड बैठक 20 मिनट में सिमट गई। बैठक में कांग्रेस विधायक फुरकान और ममता राकेश ने कामों के टेंडर नहीं होने का मुद्दा उठाया। कहा की जिला योजना के बजट के कामों के टेंडर छह महीनों से नहीं हुए हैं। विधायकों ने अध्यक्ष से टेंडर जारी करने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरिया ने रसूलपुर गोठ गांव में जंगली जानवरों से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार बनाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही प्रस्ताव शासन को भेजने की मांग की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र उर्फ किरण सिंह ने विधायकों को बताया कि आचार संहिता और अपर मुख्य अधिकारी का ट्रांसफर होने के कारण कामों के टेंडर नहीं हो सके। कहा की सोमवार से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं सदस्य बृजमोहन का प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का आह्वान किया। सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में लाइब्रेरी स्थापना के लिए प्रस्ताव देने को कहा।
बैठक में विधायक रवि बहादुर, विधायक शहजाद, उपाध्यक्ष अमित चौहान सहित सभी जिला पंचायत सदस्य, अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी, ई. ईश्वर चंद, ई. महेश, धर्मवीर आदि शामिल रहे।