
हरिद्वार
इन दिनों चार धाम यात्रा चरम पर है और सरकार से लेकर अधिकारी तक चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का दावा कर रहे हैं लेकिन इन दावों की हकीकत हर की पैड़ी क्षेत्र में ही साफ नजर आ रही है हर की पैड़ी के सुभाष घाट पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें दावों और व्यवस्थाओं की पोल खोल रही हैं हाल यह है कि दिन ढलते ही यहां अंधेरा छा जाता है रात मैं दुकान खुली रहने तक कुछ रोशनी रहती है लेकिन उसके बाद घुप अंधेरा छा जाता है।

कई बार श्रद्धालु हादसे का शिकार हो चुके हैं और यहां बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है यात्रा सीजन के चलते रात में श्रद्धालु गंगा घाटों पर ही सो जाते हैं सुभाष घाट पर स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद होने के चलते श्रद्धालु किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं यह लाइटें कुंभ के दौरान लगाई गई थी हैरानी की बात यह है कि स्थानीय व्यापारी कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को इस बाबत शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारी हरकत में आने को तैयार नहीं है हर की पैड़ी पर ऐसी लापरवाही सामने आने पर अन्य क्षेत्रों की दशा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

स्थानीय व्यापारी राजू वधावन व धीरज अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कई बार ऊर्जा निगम को अवगत कराया है लेकिन कोई सुनवाई के लिए तैयार नहीं है वेद प्रकाश आशीष शर्मा सुमित शर्मा विशाल ठाकुर राधेश्याम पुरी हिमांशु शर्मा पंकज अग्रवाल और कमल खड़का ने भी लाइट दुरुस्त करने की मांग की।
व्यापारियों का कहना है कि 29 और 30 मई को मोती अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हरिद्वार पहुंचेगी इसलिए लाइट की मरम्मत होना जरूरी है व्यापारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही स्ट्रीट लाइट चालू नहीं की गई तो ऊर्जा निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।