Uncategorizedउत्तराखंडहरिद्वार

शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा महामंत्री विमल सक्सेना व कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता हुए निर्वाचित

हरिद्वार।अध्यक्ष पद पर प्रवीण शर्मा को 673 चंद्रशेखर गोस्वामी को 198 व विपिन राणा को उनतीस मत मिले है निरस्त हुए बारह महामंत्री पद पर विमल सक्सेना को 616 व प्रशांत सिंघल को 283 मत मिले निरस्त हुए 13 साथ ही कोषाध्यक्ष पद अनुज गुप्ता को 635 पुष्पेंद्र गुप्ता को 45 व विशाल गुलाटी को 223 मत मिले है निरस्त हुए 9 वोट
कुल वोट बने 1472 मतदान हुआ 912 का

प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव चौधरी आज हरिद्वार शहर के व्यापारियों ने इतिहास लिख दिया और आज व्यापार मण्डल को मठाधीशो के क़ैद से आज़ाद करा दिया है पहले ओपन चुनाव में कुछ छुटभैया लोगों ने व्यापारियों को डराने का और रोकने का काम किया पर व्यापारी ने किसी की एक नहीं सुनी और अपने नेताओ को खुद चुनने आया है आज ये साबित हो गया की व्यापारी इन तथाकथित स्वयंभु नेताओ के तंग था अवसर मिला तो व्यापारी खुल कर इनके विरोध में आया और मतदान कर आज अपने नेताओ को चुना है चौधरी ने कहा की प्रदेश व्यापार मण्डल व्यापारी हितो में काम करने वाला एक मात्र संगठन है और हम पूरे प्रदेश के व्यापारियो को एक मंच पर ले कर आएँगे और व्यापारी की हर पीड़ा को सरकार के सामने के कर जाएँगे और यदि आवयकता पड़ी तो आंदोलन करेंगे
नवनियुकत शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा महामंत्री विमल सक्सेना व कोषाध्यक्ष ने संयुक्त बयान में कहा की हम व्यापारी हितो में बिना भेदभाव के कार्य करेंगे और हर व्यापारी की पीड़ा को मिटाने के लिए जी जान से आज से ही जुट जाएँगे आज हरिद्वार के व्यापारियों ने मत के रूप में हमको जो प्यार और आशीर्वाद दिया है हम उसका हक़ अदा करेंगे
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा,सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र चोटाला,प्रदेश अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट,विशाल गोस्वामी,युवा महानगर अध्यक्ष संजय पाल,रिकी अरोरा,दीपचंद,प्रदेश महामंत्री युवा विशालमूर्ति भट्ट,एड सागर कुमार,हरविंदर सिंह,मृत्युंजय अग्रवाल आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्तिथ रहे

प्रवीण शर्मा 475 मतों से विजयी हुए

टोटल मतदाता -1472
मतदान -912

शहर अध्यक्ष
प्रवीण शर्मा = 673
चंद शेखर गोस्वामी =198
विपिन राणा = 29
निरस्त =12
टोटल =912

विमल सेक्सेना 333 मतों से विजयी हुए

शहर महामंत्री
विमल सेक्सेना = 616
प्रशांत सिंघल = 283
निरस्त = 13
टोटल = 912

अनुज गुप्ता 412 मतों से विजयी हुए

शहर कोषाध्यक्ष
अनुज गुप्ता =635
विशाल गुलाटी =223
पुष्पेंद्र गुप्ता = 45
निरस्त = 09
टोटल = 912

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button