हरिद्वार। वादी मौ0 दानिश पुत्र सुलेमान ग्राम भैसा थाना मवाना जनपद मेरठ हाल निवासी ग्राम बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से रात मे उनके दो मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी के, चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना बहदराबाद पर मु0अ0स0 252/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।
▪️ घटना का अनावरण – जनपद हरिद्वार मे चोरी/टप्पेबाजी/उठाईगिरी की घटनाओ के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के पर्यवेक्षण मे थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा अपराधो के अनावरण हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमो द्वारा जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी, व मुखबिर तंत्र की सूचनाओं के आधार पर अथक प्रयास करते हुये दिनांक 29.05.22 को बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे पूर्व मे पजीकृत अभियोग से सम्बन्धित माल मुल्जिमान की तलाश के क्रम मे नहर पटरी पथरी पुल के पास से मुखविर की सूचना पर मोटर साईकल UP20BX-5505 सवार अपाची तीन व्यक्तियो को चोरी के कुल 05 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया जिनमे से दो मोबाईल फोन के संबंध मे थाना बहादराबाद मे अभियोग पंजीकृत है ,तथा अन्य बरामद तीन मोबाईल फोन भगवानपुर तथा चिडियापुर से चुराई होना बताया गया है जिसके सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है।
पकडे गये अभियुक्तगण अर्न्तराज्यीय शातिर अपराधी है पूर्व मे भी चोरी, आर्म्स एक्ट तथा कारागार पुलिस रुडकी हरिद्वार पर फायरिग के मामले कोतवाली गंगनहर तथा कोतवाली कोटद्वार से भी जेल जा चुके है । अभियुक्त सद्दाम प्रवीण वाल्मीकि गैंग का सक्रिय सदस्य है
▪️ नाम पता अभियुक्तः-
1-अजहर पुत्र मौ0 उमर निवासी कस्बा व थाना किरतपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष
2-सद्दाम पुत्र इकरार निवासी रागदान कस्बा व थाना किरतपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष
3-मंजूर पुत्र मतलूब निवासी मौ0 लुकमानपुर कस्बा व थाना किरतपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष
▪️ बरामदगी का विवरण –
1-दो मोबाईल सैमसंग कम्पनी के (कीमत लगभग 38000 रुपये)
2-एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का (कीमत लगभग 12000 रुपये)
3-एक मोबाईल POCO कीमत लगभग (कीमत लगभग 18000 रुपये)
4-एक मोबाईल TECNO (कीमत लगभग 13000 रुपये)
5-दो मोबाईल जामा तलाशी
6-घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 UP20BX-5505 अपाची
▪️ अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहासः-अजहर, सद्दाम, मंजूर के विरुद्व
1-मु0अ0स0-458/19 धारा-25 आर्म्स एक्ट, कोतवाली गंगनहर हरिद्वार वनाम –सद्दाम
2-मु0अ0स0-413/19 धारा-307 भादवि, कोतवाली गंगनहर हरिद्वार वनाम –सद्दाम
3- मु0अ0स0-557/20 धारा-2/3 गैगस्टर एक्ट, कोतवाली गंगनहर हरिद्वार वनाम –सद्दाम
3-मु0अ0स0-252/22 धारा-380,411 भादवि, थाना बहादराबाद वनाम सद्दाम, मंजूर, अजहर
4-मु0अ0स0-131/21 धारा-380,411 भादवि कोतवाली कोटद्वार वनाम सद्दाम, मंजूर
▪️ पुलिस पार्टी का विवरणः-
1-थानाध्यक्ष नितेश शर्मा -थाना बहादराबाद
2-उ0नि0 गजेन्द्र सिंह रावत –थाना बहादराबाद
3-उ0नि0 हेमदत्त् भारद्वाज थाना बहादराबाद
4-का0 564 ना0पु0 बलबीर सिंह
5-का0 149 स0पु0 सुनील चौहान
6-का0 764 दिनेश चौहान
7-का0 1094 गुरमीत सिह
8-का0-659 ना0पु0 हरजिन्दर सिंह