उत्तराखंडहरिद्वार

एसडीआईएमटी संस्थान में
‘‘उमंग’’ तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज


हरिद्वार 27 मार्च। स्वामी दर्शनानन्द इंन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता ‘उमंग’ का शुभारंम्भ बड़े हर्षउल्लास के साथ हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती जी की प्रतिमा के सामने ऋचा ओहरी, डॉ0 राहुल, पंकज चौधरी, आशीष कुमार, अनुराग गुप्ता, दीप्ती चौहान ने दीप प्र्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
संस्थान के निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेल में भागीदारी भी मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। खेल शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास को भी सशक्त करता है, जो भविष्य में मजबूत नींव का संकेत है।
संस्थान के स्पोट्स कोर्डिनेटर पंकज चौधरी ने तीन दिवसीय खेलों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टग ऑफ वार, लॉंग जंम्प (आउट डॉर गेम्स) तथा दूसरने दिन पूश-अप, चैस, कैरम, डिबेट, रंगोली, पोस्टर मेंिकंग (इंडौर गैम्स) एंव अंतिम तीसरे दिन खेल के समापन के दिन रंगारंग कार्यक्रम के साथ अतिथियों द्वारा विजेताओं को पूरूस्कार वितरण किया जायेगा।
प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं के विजेताओं में वॉलीबाल में एमबीए एवं बीसीए की टीम प्रथम आयी अनुराग, निखिल, दीपक रहें। खो-खो में निखिल, सूजल, तनमय, शिवांगी, तेजस्वी, रिया , राहुल की टीम प्रथम आयी। लम्बी कूद की छात्र वर्ग में अभीषेक प्रथम, सूजल वर्मा द्वितीय, प्रींस तृतीय स्थान पर आये एवं लम्बी कूद की छात्रा वर्ग में तेजस्वी प्रथम एवं द्वितीय दिव्यांशी रही। रस्सा कसी में आर्यन चौहान, अनुपम चौहान, अमन सैनी, अभिषेक, हर्ष कश्यप, निखिल एवं प्रिया की टीम प्रथम आयी।
उमंग प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के कोर्डिनेटरों जिनमें आशिष कुमार, दीप्ती चौहान, ऋतिका कौशिक, अभिलाषा चौहान, उमेश चंद्रा, आयुष धीमान, कीर्ती चुग, वर्षा वर्मा, प्रियंका अरोड़ा, उमिषा त्यागी, विकास यादव, प्रशांत कुमार, मिंताषी विश्नोई, विजय चौहान, वीरेन्द्र नाथ राय, अंजुम, देवेन्द्र सिंह रावत, ज्योति राजपूत, धरनीधर वाग्ले द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button