
मायापुर क्षेत्र वासियों को मिलेगी पार्किंग की समस्या से निजात

हरिद्वार। तीर्थ नगरी में हमेशा पार्किंग की समस्या लोगों के लिए बनी रहती है, और उसके साथ ही पार्किंग ना होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। तो वही मायापुर क्षेत्र वासियों के लिए पार्किंग की समस्या का समाधान निकल चुका है, शेखर कार्नवाल और भोला शर्मा द्वारा लोगों को पार्किंग से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र वासियों को सौगात दी है। बुधवार को मायापुर क्षेत्र में शिव पार्किंग का उद्घाटन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज, अखाड़ा सचिव महंत राम रतन गिरी महाराज व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। वहीं महंत रविन्द्र पूरी महाराज ने कहा व्यस्तता वाले क्षेत्र मायापुर में वाहन पार्किंग से मायापुर क्षेत्र के लोगो के साथ साथ यात्रियों को भी पार्किंग का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की शहर में जो जाम की स्थिति बनी रहती है, उससे शहर वासियों को निजाद मिलेगी। वहीं दूसरी ओर अखाड़ा सचिव राम रतन गिरी महाराज व विधायक मदन कौशिक ने इस पहल की शुरुआत के लिए भोला शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दी, और साथ ही कहा कि भोला शर्मा द्वारा समय-समय पर लोगों की समस्या को लेकर हमेशा दिन-रात खड़े रहते हैं। ओर यह जो शिव पार्किंग का उद्घाटन हुआ है उससे आने वाले समय में बहुत लाभ मिलेगा। वहीं पार्किंग के शुभ अवसर पर सुभाष चंद जी वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर कुर्ल राजू मनोचा, परमिंदर प्रधान रिक्शा यूनियन अध्यक्ष रवि शर्मा, ऑटो यूनियन अध्यक्ष पूनम मखीजा मंडल उपाध्यक्ष सप्त ऋषि सचिन पाराशर, वरिष्ठ व्यापारी, उत्तम सिंह, शिवम भारद्वाज, सुमित बोरी, इंद्रजीत सिंह बेदी अमित गर्ग, धर्मेंद्र कमल, भोला शर्मा व सोनू आदि उपस्थित रहे।