हरिद्वार

भईया दूज पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भोला शर्मा ने हंसी के पुत्र को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिया सैमसंग स्मार्टफोन

हरिद्वार। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भोला शर्मा जो नाम से ही धर्मनगरी में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है, पहले भोला शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे, इनके कार्य को देख अधिकारियों से लेकर नेताओ ओर हरिद्वार की जनता के बीच हमेशा चर्चा रहती है, भोला शर्मा एक नरम दिल, कर्मठ, ईमानदार व लग्नशील व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं, शायद इसी को देखते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने खुद भोला शर्मा को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की सदस्यता ग्रहण कराई, भोला शर्मा हमेशा से बच्चों के लिए भावुक रहते हैं, ओर वह बच्चों से बहुत प्रेम करते है, हम य बात इस लिए बोल रहे है क्योंकि भोला शर्मा अपनी पुत्री भव्या शर्मा का जन्म दिन बच्चों के साथ मनाते है, ओर बच्चों को कॉपी, किताब, जूते आदि समान भी वितरित करते है, ओर ऐसा ही मामला हंसिका से जुड़ा है, हंसिका के बारे में शायद बहुत कम लोग जानते होंगे क्योंकि हंसिका हालही में अखबारों से लेकर सुर्ख़ियों में आ चुकी है, हंसिका जब अपने पुत्र परीक्षित कुमार कान्हा के लिए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भोला शर्मा की मोबाइल शॉप पर पहुंची तो उन्होंने एक मोबाइल दिखाने की बात कही, उन्हें मोबाइल पसंद आने पर भोला शर्मा से कहा मैं थोड़े-थोड़े मोबाइल के पैसे आपको देती रहूंगी पर भोला शर्मा बच्चों के प्रति हमेशा से ही भावुक रहते हैं, ओर भोला शर्मा ने हंसी के पुत्र को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सैमसंग का एक एंड्रॉयड फोन दिवाली गिफ्ट कहने की बात कही पर हंसिका ने मना भी किया और भोला शर्मा कहा मानने वाले थे और उन्होंने हंसिका के पुत्र को सैमसंग का एंड्राइड फोन गिफ्ट कर दिया जिसकी कीमत लगभग ₹12000 है, यह देखते ही हंसिका के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी, और भोला शर्मा का धन्यवाद, कामयाबी के लिए भगवान से दुआ मांगने लगी। भोला शर्मा ने लॉक डाउन में भी मानवता कक मिशाल पेश की थी, उन्हें एस०पी०ओ ओर कोरोना वारियर्स के रूप में भी सम्मामित किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button