उत्तराखंड

शदाणी दरबार तीर्थ पाकिस्तान में लहरा रहा धर्म ध्वज,पढ़िए पूरी खबर

उदय शदाणी/रायपुर

शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठादीश्वर संत श्री डॉ युधिष्ठिरलाल जी के अध्यक्षता में पाकिस्तान गए 136 भारतिय हिन्दू तीर्थ यात्रियों का जथा वहां होने वाले धर्मिक कार्यक्रमो का भव्य आयोजन देख आश्चर्यचकित व आनंदित हो रहे है व शदाणी दरबार के नवम पीठादीश्वर को कोटि कोटि धनयवाद दे रहे है , संत शादराम साहिब जी के 313 वे जन्म महोत्सव में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाले हिंदुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है , हयात पित्ताफ़ी में रामायण का पाठ आरंम्भ होने के बाद वहां की महिलाएँ जब कलश उठा कर जय श्री राम – जय शादराम के जयकारे लगा रहीं थी तब शदाणी दरबार के अष्टम संत गोबिंदराम साहिब जी के उस महान प्रकल्प के साक्षात दर्शन हो रहे थे। जिस के लिए उन्होंने 40 वर्ष पूर्व में इस धर्मिक यात्रा को भारत सरकार द्वारा आरंम्भ करवाया था।


अखिल भारतीय शदाणी सेवा मंडल के अध्यक्ष उदय शदाणी एडवोकेट ने बताया कि 3 दिन हयात पित्ताफ़ी में चलने वाले कर्यक्रम का आज अंतिम दिवस था,3 दिन चलने वाले इस कर्यक्रम में पाकिस्तान असम्बली के हिन्दू सांसदों व सिंध प्रांत के मंत्री मुहम्मद बक्श महर ने नवम पीठादीश्वर व जत्थे का स्वागत किया व सिंध की अजरक उनको भेंट की हिन्दू तीर्थ यात्रियों का दल कल खानपुर महर स्थित भगवती माता हांसी देवी जी जन्म स्थान माता गोल्डन टेम्पल के दर्शन करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button