8 सितंबर को कोतवाली रानीपुर पर वादिया नि0 घमण्डपुर कोटद्वार पौडी गढवाल द्वारा उसे सलेमपुर में एक फोरेस्ट बाजार मार्ट में नौकरी लगाकर एवं स्वयं को अविवाहित बताकर वादिया को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाये, महिला की तहरीर पर तत्काल मु0अ0सं0 348/24 का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटना अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी की तलाश करते हुये12 घण्टे के अन्दर ही दिनांक 08.09.2024 की रात्रि को आरोपी बृजमोहन पुत्र रणजीत लाल नि0 घमण्डपुर कोटद्वार पौडी गढवाल को रामधाम कालोनी रानीपुर से मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 64(1) बी0एन0एस0 के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1-अभियुक्त बृजमोहन पुत्र रणजीत लाल नि0 घमण्डपुर कोटद्वार पौडी गढवाल।
*पुलिस टीम-*
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक
2. उ0नि0 पूजा मेहरा,
3. कां0 1041 अर्जुन सिंह, कुंवर राणा,