
देहरादून ( जतिन शर्मा )
उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज अपने देहरादून स्थित आवास पर भेंट कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी व राज्य की प्रगति के लिए साधुवाद दिया उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप के अनुभव एवं संगठन कौशल क्षमता से पार्टी सशक्त और मजबूत बनेगी ।

भाजपा हाईकमान द्वारा यह फैसला दूरगामी सोच 2024 के विचाराधीन लिया गया जिसके चलते हैं भाजपा अपनी राजनीतिक पकड़ के मजबूत और तीव्र गति से अग्रसारित कर सकें आने वाले चुनावी समीकरण आसन बनाना जिससे राज्य की जनता को सीधा सीधा लाभ मिले भाजपा के केंद्रीय हाईकमान द्वारा ही है बड़ा फैसला लिया गया जिसका प्रभाव आने वाले समय पर पार्टी के लिए हितकारी होगा ।
राज्य में विकास की गति तीव्र होगी तथा संगठन में मजबूती आएगी ।