हरिद्वार। वादी महिपाल पुत्र बुद्ध सिंह निवासी लक्ष्मी बिहार कालोनी बहादराबाद के द्वारा तहरीर दी की जब वह लक्ष्मी बिहार कालोनी से बहादराबाद के लिए टैम्पू से आ रहे थे तो अज्ञात चोरो द्वारा टैम्पू में पर्स चोरी कर लिया। पर्स में नकद पैसे व आधार कार्ड,गोल्डन कार्ड,आईडी कार्ड था। पर्स चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 196/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया जिसके फल स्वरूप पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रयवेक्षण में अलग-अलग टीमें बनाई गई जिनके द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में आई प्रगति के फल स्वरुप 13/04/22 को उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्त को चोरी किये गये पर्स , नकदी व घटना में प्रयुक्त टैम्पू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणो को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीमः-
1-रणबीर सिंह थानाध्यक्ष बहादराबाद
2-उ0नि0 महेंद्र सिंह पुंडीर
3- का0564 बलबीर सिंह
4-कानि0 267 बारूदत्त जोशी
5-कानि0 1009 मुकेश नेगी
6-कानि0 442 सुशील चौहान
नाम पता अभियुक्त –
1-इखलाख पुत्र इकराम निवासी ग्राम हसनपुर थाना सदर बाजार जिला स0पुर
2-विजय पुत्र सत्यपाल निवासी नवीन नगर थाना सदर बाजार जिला स0पुर
3-रशीद पुत्र कल्लू राम निवासी ग्राम हसनपुर थाना सदर बाजार जिला स0पुर
बरामदगी–
1-एक पर्स
2-नकद 4200 रुपये
3-एक आधार कार्ड
4-एक गोल्डन कार्ड
5-एक आईडी कार्ड
6- घटना में प्रयुक्त टेंपो यूपी 11 ए टी 2916