हर की पैड़ी पर की मां गंगा की पूजा मां गंगा का किया धन्यवाद,
बेटी के विजयी बनाने के लिए भी मां गंगा का किया धन्यवाद
हरिद्वार ।हरीश रावत ने कहा मुस्लिम यूनिवर्सिटी शब्द को भाजपा ने गढ़ा और भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति के लिए इस विद्वेष फैलाने वाले वस्त्र विद्वेशास्त्र का उपयोग किया,
भाजपा घबराई हुई थी उत्तराखंड के कवच को तोड़ने के लिए उसे किसी शास्त्र की जरूरत थी और उसने विद्वेशास्त्र यानी लोगों में विद्वेष पैदा करके उसने वोट हासिल किए,
मैं हार गया कांग्रेस की सरकार नहीं आई पर विपरीत परिस्थितियों में भी बड़ी संख्या में हरिद्वार के लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया जिन लोगों ने काग्रेस को वोट दिया उनको तो धन्यवाद देना पड़ेगा और यह सब मां गंगा के आशीर्वाद से होता है उसी के लिए धन्यवाद करने आया हूं ,
उन्होंने कहा कि चुनाव में जब हार होती है तो धैर्य से काम लेना होता है मैं समझता हूं कि विचार मंथन होना चाहिए मगर थोड़ा संयम आवश्यक है ,लोगों के मेरे सिर पर हार का ठीकरा फोड़ने से पहले ही मैंने हार को स्वीकार कर लिया था मैंने कह दिया था कि हार के लिए मैं जिम्मेदार है,
कहा कि मैं पार्टी के नेता के साथ बेटी का पिता भी हूँ बेटी जीती है उसके लिए तो धन्यवाद देना चाहिए आपका कर्तव्य तो पूरा करना है पार्टी के नेता का कर्तव्य भी पूरा कर रहा हूं और बाप का कर्तव्य पूरा कर रहा हूं,
भाजपा में सीएम को लेकर चल रही खींचतान पर वे कहते हैं कि मैं अपने घर में हुई रार को ही नहीं थाम पा रहा हूं तो फिर मुझ को दूसरों के ऊपर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं, यह भाजपा जाने लेकिन सत्तारूढ़ दल को गंभीर होना चाहिए,
हरीश रावत और उनकी बेटी द्वारा कराई गयी f.i.r. को लेकर कहते हैं कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी शब्द का जिसने ईजाद किया वह व्यक्ति 2 दिन बाद हरिद्वार ग्रामीण का पर्यवेक्षक बन जाता है और जिस मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुझे अता पता नहीं मुझे जानकारी नहीं उसकी टोपी मेरे सर पर पहनाने की कोशिश कर रहे हैं, भाजपा का पूरा सोशल मीडिया इस कार्य में लगा हुआ है कि हरीश रावत के सिर पर कैसे इस टोपी को फिट किया जाए और कैसे मुस्लिम यूनिवर्सिटी को हरीश रावत के गले में डाल दिया जाए ,
वही मेरी बेटी के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है कि मुस्लिमों के वोट से जीती, दलित शब्द नहीं कहा गया अगर दलित कहते तो जो सिद्ध करना चाहते थे वह सिद्ध नहीं हो पाता मेरी बेटी सर्व समाज के वोट से जीती है,