Uncategorizedहरिद्वार

हरिद्वार।स्वास्थय उपकेन्द्र किशनपुर जमालपुर में चोरी किये दो बैटरे के साथ दो शातिर चोरो को भगवानपुर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार


दिनांक- 17-06-2020 को वादी शिवानी (CHO)व बीना बेजबाल A.N.M उपकेन्द्र किशनपुर जमालपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 16.06.2022 को स्वास्थय उपकेन्द्र पर सोलर पैनल्स के 02 बैटरे को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0- 531/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल प्रयवेषण व प्रभारी निरीक्षक महोदय भगवानपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा तलाश माल मुल्जिमान की पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज संकलित कर क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरूप दिनांक- 18.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण- 1 -अब्दुल बारिक पुत्र शरीफ अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 2- फरीद पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ कल्लू उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को मय 02 बैटरीयां BRAWN SOLAR 12V के साथ टोल प्लाजा की तरफ महिपाल प्रजापति के घर से आगे सुरेंद्र के आम के बाग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है।
पूछताछ अभि0गण
दोनों व्यक्तियों से संयुक्त रुप से पूछताछ करने पर दोनो व्यक्तियो ने माफी मांगते हुए बताया कि साहब हमें माफ कर दो दिनांक 16.06.22 को शाम को हम दोनों ने मिलकर योजना बनाकर मातृ शिशु कल्याण उप केंद्र किशनपुर जमालपुर से ये दोनो बैटरीयाँ चोरी की थी जिन्हें हम दोनो मक्खनपुर कबाडी के यहाँ बेचने जा रहे थे किन्तु खानपुर चौक पर पुलिस चेकिंग कर रही थी जिस कारण रेडे वाले ने बैटरी आगे ले जाने के लिए मना कर दिया और खानपुर चौक से पहले हम दोनों ने ये दोनो बैटरियों को यहाँ उतारकर आम के बाग के किनारे भांग की झाड़ियों में छुपा दी थी। मौक पाकर आज हम दोनों ने यह बैटरीयां झाड़ीयो से बाहर निकालकर मक्खनपुर कबाड़ी को बेचने जा रहे थे तभी आप ने पकड़ लिया साहब गलती हो गई माफ कर दो।
नाम पता अभि0गणः-
1 अब्दुल बारिक पुत्र शरीफ अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 2- फरीद पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ कल्लू उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामद सामान का विवरणः-
1-02 बैटरीयां BRAWN SOLAR 12V
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर
2- का0 1428 रविदत्त थाना भगवानपुर
3- हो0गा0 जितेन्द्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button