संघ प्रमुख मोहन भागवत के सामने संतों ने उठाया कुंभ का मुद्दा

– कुंभ में अव्यवस्था और मठ मंदिर अधिग्रहण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया
– तिलक और शॉल ओढ़ाकर किया संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संतों का अभिनंदन
हरिद्वार।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संतों के साथ बैठक कर तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की और संतों का उन्होंने अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। भागवत के साथ संतों ने चर्चा के दौरान कुंभ मेले में हो रही अव्यवस्थाएं और मठ मंदिरों के अधिग्रहण का मुद्दा उठाया। मोहन भागवत ने संतों को आश्वस्त किया कि कुछ ही दिनों में उनकी शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

अपने दो दिन के प्रवास के दौरान सोमवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भूपतवाला स्थित एक आश्रम में संतों के साथ बैठक की। बैठक में स्वामी गुरुशरण दास ,योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा कैलाशानंद गिरी, आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ,निरंजनी अखाड़ा के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्र पुरी, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, महानिर्वाणी अखाड़े की सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी,स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, स्वामी ज्ञानानंद, कुमार स्वामी, परमात्मानंद, समेत तमाम कई अन्य संतों मौजूद रहे।
संतों ने मोहन भागवत के सामने हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले का मुद्दा उठाया। संतों ने कहा कि कुंभ मेले में अव्यवस्थाएं हो रही है। जिसे जल्द ही दूर किया जाना चाहिए। संतों ने भागवत के सामने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की भी तारीफ की। संतों ने मंदिरों के अधिग्रहण का मुद्दा भी उठाया। संतों ने कहा कि मठ मंदिरों का अधिग्रहण नहीं होना चाहिए।
संघ प्रमुख ने संतों का आश्वस्त किया है कि जल्द ही इन दोनों समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में विश्व हिन्दु परिषद समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। श्रीराम मंदिर को लेकर भी लंबी चर्चा बैठक में की गई।
तीर्थ पुरोहितों ने संघ प्रमुख से मुलाकात कर देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग की

हरिद्वार ।संघ प्रमुख मोहन मघुकर राव भागवत से तीर्थ पुरोहितों ने भेंट कर चार धाम आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग भी की।
भगवान बदरीनाथ ,केदारनाथ ,मां गंगा व यमुना माता की कृपा से सब कुछ अच्छा होगा