वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर पंचतत्व में विलीन, विभिन्न पत्रकार संगठनों ने जताया शोक
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर राज कपूर का गमगीन माहौल में खड़खड़ी शमशान में अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके बेटे ऋषभ कपूर ने दी। इस दौरान नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे। दूसरी ओर श्री कपूर के आकस्मिक निधन पर प्रेस क्लब हरिद्वार के अलावा उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट नेशनल लिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड पत्रकार यूनियन,उत्तराखंड पत्रकार यूनियन सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों ने शोक जताया है।
बताते चलें कि वरिष्ठ पत्रकार एवं हरिद्वार से अंग्रेजी एवं हिंदी में प्रकाशित दैनिक अखबार के संपादक पुष्कर राज कपूर का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया था हो गया था रविवार को खड़खड़ी श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया मुखाग्नि उनके पुत्र ऋषभ कपूर ने दिया इस दौरान सुभाष पार्षद अनुज भाटी पूर्व सभासद संजय शर्मा वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल, पूर्व महामंत्री अमित शर्मा, ललितद्र नाथ,छायाकार रामेश्वर गौड के अलावा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा , वरिष्ठ पत्रकार मनोज रावत, गोस्वामी गगनदीप,काशीराम सैनी,डॉ हिमांशु द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल, शिव प्रकाश शिव, तनवीर अली,रत्नमणि डोभाल, सहित कई पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य स्व,श्री कपूर के आकस्मिक निधन पर प्रेस क्लब में आकस्मिक बैठक कर शोक व्यक्त किया गया । बैठक में अध्यक्ष श्रवण झा, महासचिव अश्विनी अरोड़ा, कोष सचिव सुनील पाल, सचिव मेंहताब आलम ,सचिव संदीप शर्मा ,प्रचार सचिव जयपाल सिंह,समारोह सचिव डॉ मनोज सोही, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा के अलावा दीपक नौटियाल, मुदित अग्रवाल, रोहित सीखोला, विकास चौहान सहित अन्य पत्रकारों ने एक मिनट का मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि दी।
वही दूसरी ओर उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर जयसवाल,यूनियन के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार व यूनियन के वरिष्ठ सदस्य डॉ रजनी कांत शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार अविक्षित रमन ने भी श्री कपूर के निधन पर शोक जताया है। वहीं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट एनयूजे के पदाधिकारियों ने भी श्री कपूर के निधन पर शोक जताया है । एनयूजे के वरिष्ठ सदस्य व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी, पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रामचंद्र कनौजिया,पूर्व महामंत्री प्रेस क्लब धर्मेंद्र चौधरी,एनयूजे के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा सहित कई अन्य पत्रकारों ने भी शोक जताया है। वही उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह ने भी श्री कपूर के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए बताया है।